/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/rajnathsingh-14.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया है. पुलवामा हमले में शहीद जवानों के शोक में राजनाथ सिंह होली नहीं मनाएंगे. जवानों की शहादत और वीरता को याद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बड़ा निर्णय लिया है. इससे पहले 2017 में सुकमा हमले में शहीद जवानों की याद में राजनाथ सिंह ने होली नहीं मनाई थी. CRPF की 219वीं बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने गोलियों की बौछार कर दी थी. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे.
Union Home Minister Rajnath Singh will not celebrate the festival of Holi this year in the wake of Pulwama terrorist attack. (File pic) pic.twitter.com/9Z373AGSq7
— ANI (@ANI) March 19, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए थे. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए.
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: ED ने आतंकी फंडिंग मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकियों की 13 संपत्तियां जब्त की
जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. पुलवामा हमले पर कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था.
Source : News Nation Bureau