Advertisment

सुरक्षा प्राथमिकता, ट्रेनों की लेटलतीफी सुधरेगी : गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है, और पटरियों के रखरखाव के बड़े पैमाने पर जारी काम के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सुरक्षा प्राथमिकता, ट्रेनों की लेटलतीफी सुधरेगी : गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल (IANS)

Advertisment

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है, और पटरियों के रखरखाव के बड़े पैमाने पर जारी काम के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

उन्होंने एक प्रेस वार्ता में मीडिया को पिछले चार सालों में रेलवे की उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा, 'यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। पटरियों की मरम्मत सदियों से लंबित थी। लेकिन यात्रियों को पता है कि ट्रेन क्यों देरी से चल रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय रेलवे भविष्य के लिए तैयार हो रही है।'

पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर तंज कसते हुए गोयल ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003-4 में रेल सुरक्षा फंड की घोषणा की थी। लेकिन उस पर 10 साल तक विचार नहीं किया गया, जिससे हमें असुरक्षित रेलवे एक संपत्ति के रूप में मिली।'

और पढ़ें: 2019 में BJP को हराने के लिए किसी से भी कर सकता हूं गठबंधनः अखिलेश

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दशकों में ट्रेनों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो चुकी है, जबकि पटरियों का रखरखाव नहीं किया गया। वित्त वर्ष 2017-18 में करीब 5,000 किलोमीटर पटरियों का नवीनीकरण किया गया।

रेलवे के निजीकरण के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, 'रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं है और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा।'

और पढ़ें: ओबीसी सम्मेलन में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल, कहा- हुनर की नहीं होती कदर

Source : IANS

INDIAN RAILWAYS railway ministry railways revenue Piyush Goyal
Advertisment
Advertisment
Advertisment