/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/11/sureshangadi-22.jpg)
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है. सुरेश अंगड़ी ने खुद ही ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सुरेश अंगड़ी ने ट्वीट में लिखा- आज मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, मैं अभी स्वस्थ हूं और डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वह कुछ दिन तक खुद को मॉनिटर करें और कोई लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करा लें.
Union Minister of State for Railways, Suresh Angadi, tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/63E3T5EHyX
— ANI (@ANI) September 11, 2020
उप्र सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोविड-19 संक्रमित पाये गए हैं. जय कुमार सिंह जैकी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वयं को पृथक कर लें और अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें. गौरतलब है कि अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के 12 से अधिक मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, आयुष मंत्री धर्म पाल सिंह, युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा उप्र औदयोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau