देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब देश में ये हालात हो गई है कि आम आदमी के साथ-साथ नेता और अभिनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक (Shripad Y Naik Corona) ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, ये कोरोना का मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) निगेटिव आया है. इस लिहाज से देखें तो अमित शाह ने महज हफ्ते भर में ही कोरोना संक्रमण को पराजित कर दिया. गौरतलब है कि दो अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
सावधानीवश हुए थे भर्ती
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दिन भी उनकी तबीयत ठीक थी. फिर भी वह एहतियातन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए थे. यहां एम्स की एक टीम उनकी देखरेख कर रही थी. यहअलग बात है कि अस्पताल से भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. यही नहीं, अस्पताल में रहते हुए भी वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी से जागरूक रहे और देश की स्थितियों को मॉनिटर करते रहे.
संपर्क में आए लोगों से कहा था टेस्ट कराने को
गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे खुद को क्वारंटीन कर लें और जांच करवाएं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था. वह आखिरी बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. हालांकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था.
Source : News Nation Bureau