प्रयागराज में कई नेताओं के संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कुम्भ में आस्था की डुबकी लगाई. सफद धोती और चन्दन का टीका लगाए गडकरी के साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या समेत कई नेता मौजूद थे . कुंभ में शामिल हुए नितिन गडकरी ने तसवीरें साझा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रयागराज तीर्थ में कुंभ में आज संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया. देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की.' गंगा पूजन के बाद नितिन गडकरी अक्षय पर दर्शन गए. इस दौरान उन्होंने किला घाट पर रिवर इन्फॉर्मेशन सेंटर का लोकार्पण किया.
और पढ़ें: तीन तलाक विधेयक रद्द करने के वादे से कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब: मोदी
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज में कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेस-वे और प्रयागराज से नोएडा राष्ट्रीय जलमार्ग की आधारशिला पीएम मोदी से रखवाने की तैयारियां चल रही है. पीएम मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 13 फरवरी को कुंभ में शामिल होंगे. अमित शाह संगम में डुबकी लगाएंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कुछ दिन पहले इतिहास में पहली बार कुंभ मेले में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई थी.
Source : News Nation Bureau