खराब मौसम के चलते ईटानगर में किरण रिजिजू के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
खराब मौसम के चलते ईटानगर में किरण रिजिजू के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)

गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश जा रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बीएसएफ के एमआई-17 V5 हेलीकॉप्टर में रिजिजू समेत सात अन्य यात्री और चालक दल के सदस्य थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisment

बता दें कि हेलीकॉप्टर को राजभवन के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन भारी बारिश और कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर को पॉलीटेक्निक के खेल के मैदान में उतरने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि इस खराब मौसम के चलते भारतीय वायुसेना के एक विमान के लापता होने की खबर है। इस विमान में तीन लोग सवार है। 

लैंडिग के बाद रिजिजू ने ट्वीट किया, 'पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है।' 

भारतीय वायुसेना का एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) लापता है। एक अधिकारी ने बाताया कि एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से अपराह्न् 4.0 बजे के करीब उड़ान भरी थी।

इसे भी पढ़ें: आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' बता घिरे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, मांगी माफी

 HIGHLIGHTS

  • रिजिजू के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी
  • खराब मौसम के चलते भारतीय वायुसेना के एक विमान के लापता होने की खबर है

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force
Advertisment