केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश जा रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बीएसएफ के एमआई-17 V5 हेलीकॉप्टर में रिजिजू समेत सात अन्य यात्री और चालक दल के सदस्य थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि हेलीकॉप्टर को राजभवन के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन भारी बारिश और कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर को पॉलीटेक्निक के खेल के मैदान में उतरने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि इस खराब मौसम के चलते भारतीय वायुसेना के एक विमान के लापता होने की खबर है। इस विमान में तीन लोग सवार है।
लैंडिग के बाद रिजिजू ने ट्वीट किया, 'पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है।'
Weather turbulent in North-East.I'm safe but whole State machinery geared up to locate IAF ALH chopper missing almost at same time: MoS Home pic.twitter.com/kDjCc6W7R2
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
भारतीय वायुसेना का एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) लापता है। एक अधिकारी ने बाताया कि एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से अपराह्न् 4.0 बजे के करीब उड़ान भरी थी।
इसे भी पढ़ें: आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' बता घिरे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, मांगी माफी
HIGHLIGHTS
- रिजिजू के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी
- खराब मौसम के चलते भारतीय वायुसेना के एक विमान के लापता होने की खबर है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us