New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/20/13-virus.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक चित्र
केरल के कोझीकोड इलाके में रहस्यमय वायरस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के साथ बैठक की।
बता दें कि इस रहस्यमयी वायरस के कारण पिछले 15 दिनों में शनिवार को तीसरी मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केरल में निपाह वायरस से संबंधित मौत की स्थिति की समीक्षा कर जिला यात्रा के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक को निर्देशित किया।
Union Minister JP Nadda with Secretary Health reviewed situation of deaths occurred related to Nipah virus in Kerala,directed Director of National Centre for Disease Control to visit the district&initiate required steps as warranted by the protocol in consultation with state govt pic.twitter.com/Aliskkge9M
— ANI (@ANI) May 20, 2018
स्वास्थ्य मंत्री शैलजा के अनुसार तीनों मौतों के पीछे का कारण 'निपाह वायरस' से फैली बीमारी वायरल इनसेफलाइटिस है।
कोझीकोड में हुई मौतों के बाद परंबरा इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एक निजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार मनिपाल वायरोलॉजी लेबोरेटरी में कराए टेस्ट में यह बात सामने आई है कि इन मौतों के लिए एक ऐसी वायरस जिम्मेदार है जो केरल में नहीं पाया जाता।
हालंकि इस वायरस की पहचान के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे को सैंपल भेजा गया है।
शनिवार को इस वायरस के कारण मरियम नाम की महिला की मौत हो गई है। वहीं ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को मरियम के भतीजे की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि सबसे पहले 5 मई को इसी परिवार में मोहम्मद सहीद (26 साल) की मौत कोझीकोड मेडिकल अस्पताल में हो गई थी। जिसके बाद से इस कहर का सिलसिला शुरू हो गया।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लागू हो गुजरात का शराबबंदी मॉडल: ओमप्रकाश राजभर
Source : News Nation Bureau