logo-image

जितेंद्र सिंह बोले, 'कश्मीर मुद्दा सुलझ चुका, अब बहस की गुंजाइश नहीं, घाटी में जल्द शांति लौटेगी'

जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई विकास की यात्रा का हिस्सा बनना चाहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घाटी में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे।

Updated on: 07 May 2017, 11:51 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कश्मीर घाटी में अब जल्द ही शांति लौटेगी। जितेंद्र सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कश्मीर मुद्दा सुलझ चुका है और अब इस पर किसी बहस की गुंजाइश नहीं है। सवा अरब भारतीयों के लिए यह मुद्दा अब एक बंद अध्याय है।

रेयासी में एक सभा में सिंह ने कहा, 'कश्मीर मुद्दा किसी भी बहस से आगे जाकर सुलझ चुका है। जो लोग इसे एक मुद्दे के रूप में उठा रहे हैं वे या तो निहित राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सत्ता से उखाड़ा जा चुका है या फिर उनका संबंध अलगाववादियों के खेमे से है जो अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कश्मीर के मुद्दे को जिलाए रखना चाहता है।'

उन्होंने कहा, 'अब जो बच गया है, वह अवधारणाओं का संघर्ष है और हम इससे निर्णायक रूप से निपटने के लिए तैयार हैं।'

सिंह ने कहा, 'सवा अरब भारतीयों के लिए कश्मीर (मुद्दा) एक बंद अध्याय है और हम खुद को चमकाने में लगे कुछ कार्यकर्ताओं या स्वयंभू बुद्धिजीवियों को फिर से इसे खोलने नहीं देंगे, ताकि वे कश्मीर के युवाओं के भविष्य को बंधक न बना सकें।'

यह भी पढ़ें: भारत विरोधी पाकिस्तानी सेना के डर से अखबार ने लेख को किया सेंसर, पेज खाली छोड़ा

सभा से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने कहा कि कश्मीर का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई विकास की यात्रा का हिस्सा बनना चाहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घाटी में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: KKR Vs RCB: सुनील नारायण ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, जानिए टैक्सी ड्राइवर पिता ने कैसे बनाया एक सफल क्रिकेटर