हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू को बताया पाकिस्तान का एजेंट, कही ये बातें

करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास से लौटने के बाद अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है.

करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास से लौटने के बाद अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू को बताया पाकिस्तान का एजेंट, कही ये बातें

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर साधा निशाना

पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना एक बार फिर विवादों में आ गया है. पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास से लौटने के बाद अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने बड़ा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा,‘सिद्धू पाकिस्तान जाते हैं हमारे लोगों को मारने वाले वहां के सेना चीफ जावेद बाजवा से गले मिलते हैं. इतना ही नहीं वो वहां 3 दिन उनके साथ रुकते हैं. उनका फोटो एक आतंकवादी (गोपाल सिंह चावला) के साथ सामने आया है. वो वहां जाकर पाकिस्तान का एजेंट बन गए हैं.’

Advertisment

उन्होंने कहा था, 'मैंने नोटिस किया कि वहां सिद्धू को भारत से ज्यादा प्यार और अहमियत मिल रही थी. उनकी वहां कुछ अच्छे संबंध हैं.' हरसिमरत कौर ने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चेहरा दिखाता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सिद्धू को उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.

और पढ़ें : क्या है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट , 12 प्वाइंट में समझे सिफारिश... लंबे समय से किसानों की रही है मांग

गौरतलब है कि 28 नवंबर को पाकिस्तान में आयोजित करतारपुर गलियारे के आधारशिला के मौके पर दोनों देशों के कई प्रतिनिधि और मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसमें भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व किया. इस समारोह में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi navjot-singh-sidhu pakistan Terrorist Union minister harsimrat kaur kartarpur corridor
Advertisment