/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/06/giriraj-singh-bjp-2-44.jpg)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह( Photo Credit : ANI)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शन काफी लम्बे वक्त से चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का दावा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर यहां बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है. यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बहुसंख्यक नहीं जागे तो लौट आएगा मुगलों का राज, शाहीनबाग पर बीजेपी सांसद का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें से एक वीडियो में मुस्लिम महिला शाहीनबाग में धरने पर बैठी महिला को संबोधित कर रही है. इस दौरान यह महिला काफी भड़काऊ भाषण दे रही है. इस वीडियो के साथ केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है. यहां सु साइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है.'
यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है।
देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। pic.twitter.com/NoD98Zfwpx— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020
यह भी पढ़ेंः 8 फरवरी के बाद जालियावाला बाग बन जाएगा शाहीनबाग: असदुद्दीन ओवैसी
गिरिराज सिंह ने जो दूसरा वीडियो पोस्टर किया है. इनमें बच्चों की दिखाया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, 'इन बच्चों को सुनें. इनके दिमाग में जो इतना जहर भरा जा रहा है.ये खिलाफत आंदोलन नहीं तो और क्या है?'
इन बच्चों को सुने .इनके दिमाग़ में जो इतना जहर भरा जा रहा है ..ये खिलाफत आंदोलन नहीं तो और क्या है। pic.twitter.com/nWYSi3PXIX
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020
शाहीनबाग में चार महीने के नवजात के मौत के मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'शाहीनबाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ है. ये सुसाइड बम में नहीं तो क्या है? अगर भारत को बचाना है को सुसाइड बम, खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजग करना होगा.'
Source : dalchand