महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी वास्तव में महावसूली अघाड़ी है: प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सचिन वाझे के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक बात साफ हो गई है कि ये 'महा विकास अघाड़ी' कहते हैं परन्तु ये 'महा वसूली अघाड़ी' है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Union Minister and BJP leader Prakash Javadekar

प्रकाश जावड़ेकर( Photo Credit : @ANI)

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास महाअघाड़ी सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी (MVA)वास्तव में 'महा वसूली अघाड़ी' है. इसका काम है पुलिस के माध्यम से पैसा इकट्ठा करना है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सचिन वाझे के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक बात साफ हो गई है कि ये 'महा विकास अघाड़ी' कहते हैं परन्तु ये 'महा वसूली अघाड़ी' है. पुलिस के द्वारा पैसे इकट्ठा करो, लूटो और वसूली करो यही महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम चल रहा है. 

Advertisment

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पुलिस के जरिए वसूली करो, लूटो और बांटो, इसलिए तीनों पार्टियां एक हैं. दुनिया में सब कुछ हमने देखा, लेकिन पुलिस ही बम रखती है. ये पहली दफा देखा. फिर जिसकी गाड़ी इस्तेमाल हुई उसकी हत्या हो जाती है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि शिवसेना और सरकार के सामने कई सवाल हैं कि आपका कॉमन मिनिमम क्या है? यह बताना ही होगा. जावडेकर ने कहा, इसलिए मैं मांग करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

 

HIGHLIGHTS

  • प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास महाअघाड़ी सरकार पर निशाना साधा
  • महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी (MVA)वास्तव में 'महा वसूली अघाड़ी' है
  • पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है

 

union-minister-prakash-javadekar BJP leader Prakash Javadekar Maharashtra Maha Vikas Aghadi Maha Vasooli Aghadi prakash-javadekar minister-prakash-javadekar
      
Advertisment