logo-image

कैंसर से जूझ रहे केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्‍ट्रपति कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार को निधन हो गया। वह 59 साल के थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Updated on: 12 Nov 2018, 09:16 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार सुबह करीब 2 बजे निधन हो गया. वह 59 साल के थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने बेंगलुरु में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है. उनके निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का राष्‍ट्रीय शोक घोषित किया गया है और देशभर में भारतीय झंडे को झुका दिया गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अनंत कुमार एक असाधारण नेता थे. वह कम उम्र में ही समाज की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आ गए थे. उन्हें हमेशा अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. यह हमारे देश में और खासकर कर्नाटक के लोगों के सार्वजनिक जीवन के लिए एक दुखद नुकसान है.'

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'बहुत वरिष्ठ सहयोगी और एक दोस्त श्री अनंत कुमार जी के निधन से पूरी तरह से चौंक गया. वह एक अनुभवी संसद सदस्य थे, जिन्होंने कई क्षमताओं में राष्ट्र की सेवा की थी. लोगों के कल्याण के लिए उनका जुनून और भक्ति सराहनीय थी.'

बता दें कि अनंत कुमार लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कुछ दिनों पहले ही उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसके पहले न्यूयॉर्क और लंदन में भी उनका ट्रीटमेंट हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार भी हो गया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उनकी हालत फिर से बिगड़ गई.

अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ था. वह 1996 से बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट से सांसद थे. मोदी सरकार में उन्हें रसायन-उर्वरक मंत्रालय और संसदीय मामलों का मंत्री पद मिला. वह शुरुआत में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े और छात्र राजनति से होते हुए बीजेपी में आए थे. 

परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में पत्नी तेजस्विनी व दो बेटियां ऐश्वर्या और विजेता हैं.