दुनिया को खत्म करना होगा धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरता : संघ नेता इंद्रेश कुमार

दुनिया को खत्म करना होगा धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरता : संघ नेता इंद्रेश कुमार

दुनिया को खत्म करना होगा धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरता : संघ नेता इंद्रेश कुमार

author-image
IANS
New Update
union leader

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने ईसाई धर्म से भेदभाव, धार्मिक कट्टरता और धर्मांतरण को छोड़कर एक साथ जुड़कर देश के विकास के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा है कि किसी भी धर्म को किसी दूसरे धर्म पर अटैक नहीं करना चाहिए, बल्कि एक साथ, एक मंच पर आकर समस्या का समाधान खोजना चाहिए।

Advertisment

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय क्रिसमस समारोह -2021 को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि सबका खुदा, ईश्वर, गॉड एक है। अगर सभी इस बात को समझ लें तो कहीं भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या गिरिजाघर पर कोई तोड़-फोड़ नहीं होगी। उन्होंने देश-विदेश के कई आर्क बिशप और बिशप की मौजूदगी में कहा कि दुनिया को धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरता को खत्म करना होगा।

क्रिसमस समारोह को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने विश्वास जताया कि भारत ही दुनिया को शांति का रास्ता दिखाएगा। उन्होंने कहा कि भारत न कभी सुपर पावर था और न ही भारत को सुपर पावर बनना है, बल्कि भारत विश्वगुरु था और एक बार फिर से भारत विश्वगुरु बनेगा।

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिसमस समारोह-2021 को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस शांति का पैगाम देता है और इसे और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत अकेला ऐसा देश है जो हर धर्म के समाज को अपने अंदर समाहित कर लेता है। उन्होंने अपने कॉन्वेंट स्कूल और सेंट स्टीफेंस कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनकी बहुत अच्छी यादें क्रिसमस से जुड़ी हुई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment