logo-image

अब सभी TV शोज के टाइटल भारतीय भाषाओं में देने होंगेः प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को एक नया आदेश जारी किया है.

Updated on: 14 Jun 2019, 05:52 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, अब भारतीय भाषाओं का प्रचार और प्रसार बढ़ाना है. सरकार के फैसले के तहत अब सभी चैनलों को शोज के टाइटल भारतीय भाषाओं में भी दिखाना अनिवार्य होगा.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी चैनल से जुड़े आदेश को जारी करते हुए बताया कि टीवी चैनल कोई भी सीरियल दिखाएं, उस सीरियल की शुरूआत और अंत में कई बार इन शोज का टाइटल सिर्फ इंग्लिश में देखने को मिलता है. भारतीय भाषाओं को प्रमोट करने के लिए सभी टीवी चैनलों को एक ऑर्डर जारी किया गया है कि वे इन शोज के टाइटल को भारतीय भाषाओं में ही दिखाएं.

जावड़ेकर ने कहा, भारतीय भाषाओं के साथ ही अगर टीवी चैनल इंग्लिश में भी क्रेडिट देना चाहते हैं तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हम किसी भी चीज पर पाबंदी नहीं लगा रहे हैं. हम भारतीय भाषाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. हम ऐसे ही आदेश सिनेमा के लिए भी लागू करने जा रहे हैं.