/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/jnumain-345-59.jpg)
जेएनयू में हिंसा( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस कमिशनर अमूल्य पटनायक को 13 जनवरी को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ये आदेश दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर दिए गए हैं. संसदीय स्थायी समिति के सामने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसी केसाथ इस दौरान जामिया और जेएनयू मामले पर भी चर्चा की जाएगी.
Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla and Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik to appear before the Parliamentary Standing Committee for Home Affairs on January 13, over rising crimes in Delhi. Violence in Jamia and JNU to also be discussed. pic.twitter.com/bTi0WBs9KH
— ANI (@ANI) January 9, 2020
यह भी पढ़ें: मुश्किल समय से गुजर रहा है देश, शांति कायम करने का प्रयास होना चाहिए: CJI
बता दें, एक तरफ जहां दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम देने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा देशभर में चर्चा का वि,य बना हुआ है. दरअसल 5 जनवरी की रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर शिक्षकों और छात्रों पर हमला कर दिया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी परिसर में हुई इस घटना को लेकर छात्रों में काफी गुस्सा है और वे लगातार इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी इन छात्रों के समर्थन में आगे आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी जेएनयू में हिंसा का शिकार हुए छात्रों से मिलने जेएनयू में पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: दाऊद का करीबी और मुंबई का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों CAA और NRC को लेकर भी जामिया में भारी प्रदर्शन हुआ था जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया. इस पूरे प्रदर्शन से भी काफी बवाल मच गया था. पिछले दिनों हुए इन हंगामों को लेकर ही केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस कमिशनर अमूल्य पटनायक को संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
Source : News Nation Bureau