logo-image

बेंगलुरु में शाह नेटग्रिड परिसर का करेंगे उद्घाटन

बेंगलुरु में शाह नेटग्रिड परिसर का करेंगे उद्घाटन

Updated on: 03 May 2022, 12:15 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक फॉरेंसिक लैब के ई-लॉन्च के साथ ही बेंगलुरु में नेटग्रिड परिसर का उद्घाटन करेंगे।

शाह दक्षिणी राज्य की दिन भर की यात्रा के लिए सोमवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे, जहां अगले साल चुनाव होने हैं।

बसव जयंती पर श्री बसवन्ना को श्रद्धांजलि देने के बाद वे नृपथुंगा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का ई-उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ई-बीट ऐप भी लॉन्च करेंगे।

वह शाम 5.30 बजे शाह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच वह शहर में अपने प्रवास के दौरान भाजपा के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.