गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य समिति महासचिवों की बैठक बुलाई, जानें क्यों

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी राज्य समिति के महासचिवों को बैठक में बुलाई है.

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी राज्य समिति के महासचिवों को बैठक में बुलाई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य समिति महासचिवों की बैठक बुलाई, जानें क्यों

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो:ANI)

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी राज्य समिति के महासचिवों को बैठक में बुलाई है. 13-14 जून को होने वाली बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisment

बता दें कि गृहमंत्रालय संभालने के बाद अमित शाह एक्शन में हैं. वो लगातार बैठक कर रहे हैं. सरकार में अमित शाह पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. सरकार ने मंत्रिमंडल की जिन आठ समितियों का गठन किया है, गृह मंत्री अमित शाह उन सभी में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के गया में नाबालिग के साथ रेप के बाद मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि अमित शाह का अब पता ठिकाना भी बदलने वालाहै. अमित शाह को जो सरकारी आवास आवंटित होने वाला है, वह पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आवास था. यानी उनका नया पता मध्य दिल्ली स्थित 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग होगा. नए गृहमंत्री यहां स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा घेरे में होंगे.

Source : News Nation Bureau

State Committee General Secretaries amit shah BJP President Amit Shah BJP
Advertisment