आज UP के दौरे पर अमित शाह, शिलान्यास से करेंगे 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज एक दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान लखनऊ (Lucknow) और मिर्जापुर (Mirzapur) में दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी दौरे के साथ अमित शाह यूपी चुनाव का शंखनाद भी करेंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Amit Shah

अमित शाह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज एक दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान लखनऊ (Lucknow) और मिर्जापुर (Mirzapur) में दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी दौरे के साथ अमित शाह यूपी चुनाव का शंखनाद भी करेंगे. अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) लखनऊ में साइंस एवं फॉरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे साथ ही, मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोपवे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. गृह मंत्री (Union Home Minister Amit Shah) इस दौरे में लखनऊ और मिर्जापुर जाएंगे.

Advertisment

लखनऊ में साइंस एवं फॉरेंसिक विश्वविद्यालय देश का सबसे आधुनिक फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट होगा. इसमें पढ़ाई के साथ रिसर्च और ट्रेनिंग भी होगी. ये इंस्टीट्यूट गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध होगा. इसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर डीएनए भी होगा, जिससे जटिल अपराधों की जांच में इस इंस्टीट्यूट की मदद मिलेगी.

अमित शाह का कार्यक्रम
कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10.40 बजे लखनऊ पहुंचकर अमित शाह सरोजिनीनगर में सुबह 11 बजे स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाह मिर्जापुर के लिए निकलेंगे. मिर्जापुर पहुंचने का समय दोपहर 2.40 बजे है. मिर्जापुर में गृह मंत्री सबसे पहले माँ विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा. सीएम योगी भी अमित शाह के साथ मिर्जापुर जाएंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राज्‍य सरकार के हेलीकॉप्टर से पिपरसंड स्थित ‘उत्तर प्रदेश स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार इस समारोह में राजधानी के प्रबुद्धजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह इस कार्यक्रम के बाद संजय गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की सेहत का हाल जानने  जा सकते हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी (BJP) एक्शन में नजर आने लगी है. यही वजह है कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी के दौरे पर आ रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment