/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/09/amitshah-42.jpg)
amit shah( Photo Credit : ani)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) गुवाहाटी (Guwahati) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) भी मौजूद थे. मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कराई. दर्शन के बाद उन्होंने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद के 70वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की. इससे पहले उन्होंने यहां पर भाजपा के नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद शाह मनन भवन गंगटोक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 में भाग लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah today offered prayers at Guwahati's Kamakhya temple during his three-day visit to northeast#Assampic.twitter.com/lUqzshU8jJ
— ANI (@ANI) October 9, 2022
इसके साथ ही पूर्वोतर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक के दौरान गृहमंत्री के साथ-साथ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के सीएम और डीजीपी भी शामिल होंगे. अमित शाह मनन भवन गंगटोक में होने वाले कार्यक्रम सहकारी डेयरी काॅन्क्लेव में 2022 में भाग लेंगे.
Source : News Nation Bureau