logo-image

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली रवाना हुए अमित शाह 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अभी कई महीने के वक्त है, मगर सियासी पारा अभी से पूरी तरह चढ़ा हुआ है.

Updated on: 20 Dec 2020, 03:50 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अभी कई महीने के वक्त है, मगर सियासी पारा अभी से पूरी तरह चढ़ा हुआ है. सत्तारूढ़ टीएमसी में टूट पड़ी है तो बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है. टीएमसी को छोड़कर नेता बीजेपी में आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से सियासत और गरमा गई है. दौरे के पहले दिन अमित शाह ने टीएमसी छोड़कर आए नेताओं को पार्टी में शामिल कराया तो रैली को संबोधित करते हुए 'जय श्रीराम' के नारे के साथ टीएमसी को उखाड़ फेंकने का प्रण लिया. दौरे के दूसरे दिन यानी आज अमित शाह बंगाल में बीजेपी का ट्रेलर दिखाने जा रहे हैं. शाह आज बोलपुर में रोड शो करेंगे.

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज शाम दुर्गापुर के काज़ी नजरुल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, आपको हराने के लिए दिल्ली से किसी को नहीं आना है. क्या ममता दीदी ऐसा देश चाहती हैं, जहां एक राज्य के लोग दूसरे देश में न जा सकें? बंगाल के लोग ऐसी रूढ़िवादी सोच को स्वीकार नहीं करेंगे. 
   

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

बोलपुर में रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ पर अमित शाह ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए तरस रहा है.'

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़ को लेकर बीजेपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का उत्साह और उमंग दर्शाता है कि बंगाल में इस बार परिवर्तन निश्चित है.


calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अमित शाह के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है. रोड शो के दौरान शंखनाद के साथ 'जय श्रीराम' के नारे गूंज रहे हैं.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

बोलपुर में रोड शो से पहले अमित शाह ने हनुमान मंदिर में बजरंग बलि के दर्शन किए हैं. 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

 गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में बोलपुर में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो हनुमान मंदिर से डाक बंगला तक होगा.

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,  मुकुल रॉय और दिलीप घोष सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने बीरभूम जिले के बोलपुर में एक बाउल गायक के निवास पर दोपहर का भोजन किया.


calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

विश्व भारती में गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि देना मेरा सौभाग्य है. गुरुदेव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. महात्मा गांधी और गुरुदेव टैगोर दोनों महान व्यक्तित्व- शाह

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. 


calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने शांतिनिकेतन में रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी.


calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे हैं. उनका आज जिले में विश्वभारती विश्वविद्यालय जाने का कार्यक्रम है.


calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

कोलकाता : अगले महीने से गृह मंत्री अमित शाह हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और यह दौरा दो दिनों से बढ़कर 7 दिनों तक भी होगा. उक्त बातें पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज सुबह प्रातः भ्रमण के बाद कहीं. गत रात अमित शाह के साथ हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव जी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

अमित शाह आज बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

अमित शाह का आज शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने का कार्यक्रम है. इसके बाह वह बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने जाएंगे.