/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/general-elections-2019amitshahpc-40-5-34-5-19.jpg)
बैठक की अध्यक्षता करते गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए हो रही तैयारियों की समीक्षा की. इसके लिए उन्होंने राज्य, केंद्र सरकार के मंत्रियों और एजेंसियों को सभी स्थितियों से निपटने के लिए निर्देश दिए. 'वायु' से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए.
Union Home Minister, Amit Shah, today chaired a high level meeting to review the preparedness of State and Central Ministries/Agencies concerned to deal with the situation arising out of Cyclone ‘VAYU’. pic.twitter.com/ME6UPelORO
— ANI (@ANI) June 11, 2019
गृहमंत्री ने सीनियर अधिकारी को सभी प्रकार के संभव उपाय करने के निर्देश दिए. 'वायु' से प्रभावित होने वाले एरिया से सभी लोगों को खाली कर दिया जाए. उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे काम करने के लिए निर्देश दिए. भारतीय तटरक्षर बल, नौसेना, थल सेना, वायु सेना के सभी यूनिटों को तैनाती के लिए निर्देश दिया जाए. विमान और हेलीकॉप्टर को निगरानी के लिए लगाया जाए. किसी भी प्रकार से जन की हानि न हो. भयावह स्थिति से निपटने के लिए राहत बचाव कार्य को जारी किया जाए.
HM directed senior officers to take possible measures to ensure that ppl are safely evacuated; also directed for 24*7 functioning of control rooms. Indian Coast Guard, Navy, Army & Air Force units put on standby&surveillance aircraft & helicopters carrying out aerial surveillance https://t.co/2PvfVTDKEG
— ANI (@ANI) June 11, 2019
चक्रवाती तूफान 'वायु' गोवा के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम से 350 किलोमीटर दूर है. वहीं मुंबई के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम से 510 किलोमीटर दूर है और वरावल के दक्षिण से 650 किलोमीटर दूर स्थित है. उत्तरी दिशा में चक्रवाती तूफान का बढ़ना शुरू हो गया है. अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान का तेजी से आने की संभावना है.#CyclonicStormVayu lay centered 350 kms West-Southwest (WSW) of Goa, 510 kms South-Southwest (SSW) of Mumbai & 650 kms South of Veraval, continues to move in Northerly direction and is likely to intensify into Severe Cyclonic Storm in next 12 hours.
— ANI (@ANI) June 11, 2019कर्नाटक के मंगलुरु में जिला प्रशासन अधिकारी ने उल्लाल तट के किनारे पत्थरों से बांध बनवाया है. इस क्षेत्र में समुद्र की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. बचाव के लिए पत्थरों का बांध बनाया गया है. चक्रवाती तूफान 'वायु' तीव्र गति से आ रहा है.
#WATCH Karnataka: District Administration install boulders along the coast in Ullal in Mangaluru after very rough sea conditions prevail in the region. #CycloneVayupic.twitter.com/3d0D4R4auN
— ANI (@ANI) June 11, 2019एक तरफ जहां दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी का सितम जारी है. तो वहीं अब मौसम विभाग का अमुमान है कि इस हफ्ते मॉसून मुंबई और कोंकण के इलाकों में दस्तक दे सकता है. दरअसल अरब सागर में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिससे भारत के पश्चिमी तट पर साइक्लोन की स्थिति बन रही है. ऐसे में महाराष्ट्र में तेज हवाएं और समुद्री विक्षोभ पैदा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉनसून को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मछुआरों को 13 जून तक समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है. खबरों के मुताबिक मौसम विभाग ने कई और क्षेत्रों और लक्षद्वीप समूह में भी भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है.
HIGHLIGHTS
- अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक
- चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए दिए निर्देश
- भयावह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी हो