logo-image

गृहमंत्री अमित शाह ने इंफाल में कई परियोजनाओं की शुरुआत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन अमित शाह मणिपुर जाएंगे.

Updated on: 27 Dec 2020, 02:15 PM

गुवाहाटी/इंफाल:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन अमित शाह मणिपुर जाएंगे. अमित शाह कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और यहां से मणिपुर के लिए रवाना होंगे. गृहमंत्री मणिपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अमित शाह यहां कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दौरे में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने ​साढ़े छह साल के अंदर पूर्वोत्तर भारत में विकास की बाढ़ लाने का काम किया है- अमित शाह

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

मूल निवासियों के लिए इनर लाइन परमिट की मांग करते-करते मणिपुर वाले भूल गए थे, 2019 में मोदी जी ने तय किया कि इनर लाइन परमिट मणिपुर को न देना मणिपुर के मूल निवासियों के साथ अन्याय है और मांगे बगैर इनर लाइन परमिट देने का काम किया- गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

पूरे पूर्वोत्तर में शांति बहाल हो और पूर्वोत्तर तेज़ गति से विकास के रास्ते पर चल सके इसके लिए मोदी जी ने ढेर सारी समस्याओं का निराकरण किया- अमित शाह

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

पहले मणिपुर नियमित रूप से अवरोधों के कारण अनिवार्य रूप से कमी का सामना करता था. लेकिन पिछले 3 वर्षों में हमने कोई बंदिश नहीं देखी. मैं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने राज्य को एक नई पहचान दी है- अमित शाह

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल में कहा, 'पूर्वोत्तर अलगाववाद और हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन पिछले 6 वर्षों में, लगभग सभी समूहों ने एक के बाद एक हथियार डाले. हिंसा थम गई है. मुझे उम्मीद है कि शेष समूह हिंसा से दूर रहेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे.' 


calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

इंफाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.


calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

मणिपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल पहुंच गए हैं. उनका मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया.


calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी की कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की है. इस दौरान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल मौजूद रहे.