Advertisment

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन करेगी भाजपा

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन करेगी भाजपा

author-image
IANS
New Update
Union Health

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों को हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए भाजपा ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक, एक सप्ताह के दौरान कई विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान भाजपा, 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका का संस्मरण दिवस भी आयोजित करेगी।

मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के समापन के बाद बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में नड्डा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान के मद्देनजर सभी सांसदों से हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि संसदीय दल की बैठक में नड्डा ने सभी सांसदों को 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तय किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी सांसदों को इनमें शामिल होने का भी निर्देश दिया।

जोशी ने बताया कि पार्टी 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त के बीच प्रभातफेरी निकाल कर

हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार करेगी। 10 से 12 अगस्त के बीच युवा मोर्चा तिरंगा बाइक यात्रा निकालेगा।

11 से 13 अगस्त के बीच पार्टी हर बूथ पर प्रभातफेरी निकाल कर इस अभियान का प्रचार करेगी। इस प्रभातफेरी में रघुपति राघव राजा राम और वंदे मातरम जैसे गीतों के जरिए तिरंगा अभियान का प्रचार किया जाएगा। सभी सांसदों को इस कार्यक्रम में कहीं न कहीं शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

13 से 15 अगस्त के दौरान देश के हर नागरिक के घर पर तिरंगा लहराना चाहिए, इसे लेकर भी सभी को सोशल मीडिया की अपनी डीपी में तिरंगा लगाने को कहा गया है। उन्हें अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में इसे सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअली अभियान चलाने को भी कहा गया है।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पार्टी, महापुरुषों की मूर्तियां की साफ सफाई को लेकर भी कार्यक्रम करेगी। नड्डा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत ऐसे कमजोर बूथों पर भी कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया है, जिन बूथों पर भाजपा को पिछले कुछ चुनावों में कम वोट मिला है।

प्रल्हाद जोशी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले 5 अगस्त की शाम को भी सांसदों की बैठक बुलाई गई है।

जोशी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय बुधवार को सुबह लाल किला से संसद भवन तक (विजय चौक तक) तिरंगा बाइक यात्रा का भी आयोजन करने जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस तिरंगा बाइक यात्रा में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को भी आमंत्रित किया ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment