Advertisment

माइक्रो डोनेशन अभियान के जरिए युवा मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

माइक्रो डोनेशन अभियान के जरिए युवा मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

author-image
IANS
New Update
Union Health

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

युवा मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा माइक्रो डोनेशन अभियान के जरिए अब युवा मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है। इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जिम्मेदारी भाजपा ने अपने युवा मोर्चा- भाजयुमो को सौंपी है।

भाजपा का युवा मोर्चा - भाजयुमो रविवार से देश भर में मंडल स्तर तक माइक्रो डोनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार शाम को भाजयुमो की एक विशाल वर्चुअल रैली में युवाओं को माइक्रो डोनेशन अभियान के जरिए पार्टी से जोड़ने वाले इस विशेष अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं।

आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार , रविवार की वर्चुअल रैली में देश भर के 15 हजार से ज्यादा स्थानों से पार्टी के मंडल स्तर के युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम से जुड़ेंगे। देश के प्रत्येक वार्ड के कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में इस वर्चुअल रैली में शामिल होंगे।

भाजयुमो के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में देश भर में पार्टी के लिए चंदा एकत्र करने का यह विशेष अभियान चलाएंगे। लेकिन मोर्चा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांचों चुनावी राज्यों में आक्रामक तरीके से यह अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगी।

आपको बता दें कि , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माइक्रो डोनेशन के इस विशेष अभियान की शुरूआत की थी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी तरफ से पार्टी को चंदा देते हुए लोगों से भी चंदा देने की अपील की थी और अब जेपी नड्डा पार्टी के युवा मोर्चा को भी जोर-शोर से इस अभियान में शामिल होने का निर्देश देने जा रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment