पश्चिम बंगाल में बढ़ा हवाला कारोबार, राज्य सरकार को लगानी चाहिए रोक : पीयूष गोयल

पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने हाल ही में दावा किया था कि जीएसटी की स्वचालित डिजिटलीकृत प्रक्रिया में विफलता के चलते हवाला सौदे में वृद्धि देखी गई है, इसलिए राज्य सरकार को अवैध लेन-देन रोकने के लिए तुरंत कार्य करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने हाल ही में दावा किया था कि जीएसटी की स्वचालित डिजिटलीकृत प्रक्रिया में विफलता के चलते हवाला सौदे में वृद्धि देखी गई है, इसलिए राज्य सरकार को अवैध लेन-देन रोकने के लिए तुरंत कार्य करना चाहिए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में बढ़ा हवाला कारोबार, राज्य सरकार को लगानी चाहिए रोक : पीयूष गोयल

केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने हाल ही में दावा किया था कि जीएसटी की स्वचालित डिजिटलीकृत प्रक्रिया में विफलता के चलते हवाला सौदे में वृद्धि देखी गई है, इसलिए राज्य सरकार को अवैध लेन-देन रोकने के लिए तुरंत कार्य करना चाहिए।

Advertisment

स्विस बैंकों में भारतीयों को बढ़ते जमा का जिक्र करते हुए मित्रा ने दावा किया था, 'जीएसटी की स्वचालित डिजिटाइज्ड प्रक्रिया की विफलता के कारण हवाला लेन-देन में वृद्धि हुई है।'

गोयल ने इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'उन्हें पश्चिम बंगाल में इसे तुरंत रोकना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि मित्रा इन सभी अवैध लेन-देन को रोकने के कार्य तेजी से करेंगे।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री के शुभारंभ से मेक इन इंडिया को मिलेगा बल, जानें दस बड़ी बातें

मित्रा जीएसटी परिषद के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा था कि अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के डिजायन के अनुसार जीएसटीआर 1 में बिक्री के आंकड़े दर्ज किए जाते हैं, वहीं जीएसटीआर 2 फार्म में खरीद के आंकड़े दर्ज किए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि अब एक और छोटा फॉर्म जीएसटीआर 3बी लाया गया है, जिसके साथ किसी प्रकार के इन्वॉयस लगाने की जरूरत नहीं होती है। 

मित्रा ने कहा था, 'इसलिए मैं दावा करता हूं कि जीएसटीआर 3बी में इन्वॉयस लगाने की जरूरत नहीं है। हमारे अध्ययन के मुताबिक हवाला लेन-देन काफी बढ़ गए हैं।'

और पढ़ेंः मून जे-इन ने कहा भारत हमारा दोस्त इसलिए स्मार्ट सिटी बनाने में करेंगे मदद

Source : IANS

West Bengal Piyush Goyal goods and services tax Amit Mitra
Advertisment