logo-image

'फेनी' तूफान : सभी एयरलाइन्स राहत-बचाव कार्य के लिए रहें अलर्ट, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अपील

सभी राहत सामग्री को अधिकारिक रूप से नामित एजेंसियों को वितरित किया जाना चाहिए, कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है

Updated on: 02 May 2019, 05:41 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने चक्रवाती तूफान 'फेनी' को लेकर सक्रिय रहने के लिए कहा है. उन्होंने सभी एयरलाइंस से चक्रवाती तूफान 'फेनी' के मद्देनजर बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी सहायता प्रदान करने के लिए अनुरोध किया है. सभी राहत सामग्री को अधिकारिक रूप से नामित एजेंसियों को वितरित किया जाना चाहिए. कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Cyclone Fani : प्रधानमंत्री ने बचाव तैयारी का लिया जायजा, जारी किए कई निर्देश

बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय और ओडिशा के तट पर पहुंचने लगा है. यहां पर तेज बारिश शुरू हो गई है. चक्रवाती तूफान ओडिशा और कुछ अन्य पूर्वी तटीय राज्यों में शुक्रवार को अपना कहर बरपा सकता है, जिससे पहले प्रधानमंत्री ने सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. 

आईएमडी ने कहा कि तूफान आगे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और ओडिशा के तटीय इलाके में पुरी के आसपास और गोपालपुर व चांदबाली के बीच के इलाकों में तीन मई के दोपहर तक दस्तक दे सकता है. हवा 170-180 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है.