/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/59-uma-bharti-padmavati.jpg)
केंद्रीय मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)
पद्मावती पर जारी जंग में अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस पूरे प्रकरण के लिए स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक को ही ज़िम्मेदार ठहराया है। इस फिल्म पर जारी बवाल के बीच उमा भारती ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर इस विषय पर अपनी राय रखी है।
उमा भारती ने सबसे पहले ट्वीट में कहा, 'जब हम पद्मावती के सम्मान की बात करते हैं तो हमें सभी महिलाओँ के सम्मान का ध्यान रखना होगा।' अपने ट्वीट्स के ज़रिए उमा भारती ने फिल्म के अभिनेता या अभिनेत्री को निशाना न बनाने की भी अपील की है।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'फिल्म पद्मावती के संदर्भ में उस फिल्म की अभिनेत्री या अभिनेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है। उनकी आलोचना अनैतिक होगी।'
उमा भारती ने कहा, 'पद्मावती फिल्म के निर्देशक तथा उनके सहयोगी के रूप में उनके स्क्रिप्ट राइटर ही कथानक के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें ही लोगों की भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों का ध्यान रखना था।'
3. पद्मावती फिल्म के निर्देशक तथा उनके सहयोगी के रूप में उनके स्क्रिप्ट राइटर ही कथानक के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें ही लोगों की भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों का ध्यान रखना था।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 16, 2017
पद्मावती विवाद: करणी सेना ने दी दीपिका को धमकी, कहा- 'जरुरत पड़ी तो नाक काट देंगे'
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, 'मुझे भरोसा दिलाया गया है कि सेंसर बोर्ड उन सब बातों का ध्यान रखेगा जिनपर आपत्ति की जा रही है। मुझे विश्वास है कि उनके जानकारी में भी चारों तरफ से आ रही आशंकाएं एवं आपत्तियां होंगी।'
साथ ही सेंसर बोर्ड के फैसले पर उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्म सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है। वह सबकी भावनाओं का ध्यान रखकर ही फिल्म को पारित करे, ऐसी हम सब की अपेक्षा है।'
7. फिल्म सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है। वह सबकी भावनाओं का ध्यान रखकर ही फिल्म को पारित करे, ऐसी हम सब की अपेक्षा है।
Film Censor Board is an independent organisation. We expect that the film will be cleared taking the sentiments of people into consideration.— Uma Bharti (@umasribharti) November 16, 2017
राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार, 'पैडमैन' में ऐसा होगा लुक
इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण को इशारों इशारों में नसीहत देते हुए ट्वीट कर कहा, 'मेरी अपील है कि फिल्म में जिन्होंने एक्टिंग की है वो इस विषय में पक्ष न बनें, कहानी की जिम्मेवारी डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर की होती है।'
मेरी अपील है कि फिल्म में जिन्होंने एक्टिंग की है वो इस विषय में पक्ष न बनें, कहानी की जिम्मेवारी डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर की होती है।
I appeal the artists who have acted in the film to not become a party. Its story is the responsibility of director & scriptwriter #Padmavati— Uma Bharti (@umasribharti) November 16, 2017
बता दें कि हाल ही में पद्मावती पर देश भर में मचे बवाल के बीच फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम सेंसर बोर्ड के प्रति जवाबदेह हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया है। मेरा विश्वास है कि अब इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता।'
यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पद्मावती बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बयान
- स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर को ठहराया ज़िम्मेदार
- कलाकारों को दी नसीहत - बीच में न पड़ें, डायरेक्टर-राइटर दे जवाब
Source : News Nation Bureau