केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'सिख फोर जस्टिस' को दिया गौर कानूनी करार, सोशल साइट्स हैक

12 केस दर्ज किया गया, जिसमें 39 सिख फोर जस्टिस को गिरफ्तार कर लिया गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'सिख फोर जस्टिस' को दिया गौर कानूनी करार, सोशल साइट्स हैक

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिख फोर जस्टिस को गौर कानूनी करार दिया है. यह फ्रिंज ग्रुप कुछ उग्र सिखों द्वारा चलाई जा रही थी. यह अमेरिका, कनाडा और यूके में चलाया जा रहा था. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UAPA के 3(1) धारा 1967 के तहत गैरकानूनी करार दिया गया. 12 केस दर्ज किया गया. जिसमें 39 सिख फोर जस्टिस को गिरफ्तार कर लिया गया. कई सोशल मीडिया साइड को बंद कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक और किसान ने की आत्महत्या

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने पंजाब सहित राज्य के गोवंश के परामर्श से सिखों को जस्टिस (SFJ) को गैरकानूनी करार देने का निर्णय लिया है. प्रमुख सिख निकायों ने भी SFJ की अलगाववादी गतिविधियों पर चिंता जताई है.सिख फॉर जस्टिस अपनी अलगाववादी विचारधारा के प्रचार के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग करना चाहते थे. इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि पाक ने समूह पर अंकुश लगाया है या प्रतिबंध लगाया है. 14 तारीख को करतारपुर वार्ता के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा के संबंध में भारत द्वारा मुद्दा उठाए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया

पंजाब पुलिस और NIA ने पंजाब में विभिन्न विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त सिखों के कई मॉड्यूल्स फॉर जस्टिस (SFJ) का भंडाफोड़ किया. जांच में पता चला कि कार्यकर्ताओं को कट्टरपंथी और विदेशी वित्त पोषित एसएफजे हैंडलर्स गुरपतवंत सिंह पन्नून, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा द्वारा वित्त पोषित किया गया था.सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और इसके अलगाववादी अभियान जनमत संग्रह 2020 को पाक द्वारा समर्थित है.

यह भी पढ़ें - Karnataka Political Crisis: कर्नाटक में 2 और कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

SFJ और जनमत संग्रह 2020 की आधिकारिक वेबसाइट, कराची आधारित कई एसएफजे कार्यकर्ताओं की वेबसाइट से साझा और सोर्सिंग सामग्री को भी उसी पाकिस्तानी वेबसाइटों से जोड़ा गया था.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिखों को न्याय के लिए घोषित किया है, जो अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन आदि में विदेशी राष्ट्रीयता के कुछ कट्टरपंथी सिखों द्वारा संचालित एक फ्रिंज समूह है, जो यूएपीए के प्रावधान 3 (1) के तहत गैरकानूनी रूप से स्वीकार किए जाते हैं, अधिनियम 1967। SFJ की गिरफ्तारी SFJ के कई सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक हो गए

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिख फोर जस्टिस को गैरकानूनी करार दिया
  • 39 सिख फोर जस्टिस को गिरफ्तार किया
  • पंजाब पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया
Sikhs for Justice Ministry of Home Affairs Union Cabinet radical Sikhs fringe group
      
Advertisment