/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/21/narendra-modi-cabinet-1-68.jpg)
मोदी कैबिनेट ने 1810 करोड़ रुपए के हाइड्रो पावर परियोजना को दी मंजूरी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. जिसपर कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मंत्री बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रही.
कैबिनेट की बैठक में सतलुज नदी पर 210 मेगावाट लुहरी स्टेज- I हाइड्रो पावर परियोजना के 1810 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी. 62 महीने की अवधि के भीतर शुरू होने वाली परियोजना, पर्यावरण से सालाना 6.1 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी भी होगी.
Union Cabinet approves Rs 1810 cr Investment Proposal of 210 MW Luhri Stage-I Hydro Power Project on river Satluj; Project to be commissioned within a span of 62 months; will also lead to a reduction of 6.1 lakh Tons of carbon dioxide from the environment, annually: Govt of India
— ANI (@ANI) November 4, 2020
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और इजरायल के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी.
इसे भी पढ़ें: अरबपतियों को आजादी दी गई और किसानों को गुलाम बनाया : राहुल
मोदी कैबिनेट ने दूरसंचार / आईसीटी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी.
Source : News Nation Bureau