जनवरी 2017 में शुरु होगा बज़ट सेशन और 1 फरवरी को पेश होगा आम बज़ट

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस बात का ज़िक्र करते रहे हैं कि देर से बजट पास होने की वजह से योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी होती है।

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस बात का ज़िक्र करते रहे हैं कि देर से बजट पास होने की वजह से योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी होती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जनवरी 2017 में शुरु होगा बज़ट सेशन और 1 फरवरी को पेश होगा आम बज़ट

Image source- twitter

सरकार ने आधिकारिक तौर पर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की तारीख़ का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में सेशन शुरू होगा जबकि आम बज़ट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Advertisment

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके।'

ज़ाहिर है प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस बात का ज़िक्र करते रहे हैं कि देर से बजट पास होने की वजह से योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी होती है। इसलिए उनकी कोशिश होगी की आम बजट को पहले पेश किया जाय जिससे जल्द से जल्द योजनाओं को लागू किया जा सके।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi union-budget budget general budget
      
Advertisment