सरकार ने आधिकारिक तौर पर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की तारीख़ का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में सेशन शुरू होगा जबकि आम बज़ट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके।'
ज़ाहिर है प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस बात का ज़िक्र करते रहे हैं कि देर से बजट पास होने की वजह से योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी होती है। इसलिए उनकी कोशिश होगी की आम बजट को पहले पेश किया जाय जिससे जल्द से जल्द योजनाओं को लागू किया जा सके।
Source : News Nation Bureau