/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/01/26-jaitley.jpg)
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली (फोटो: IANS)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार 2018 में उद्योग अनुकूल रक्षा उत्पादन नीति लाने जा रही है, जिसके जरिए सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और एमएसएमई द्वारा घरेलू उत्पादन को बढावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'जब एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार सत्ता में आई तब रक्षा बलों की क्षमता को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए काफी जोर दिया गया।'
जेटली ने कहा, 'हमारी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को पर्याप्त बजट समर्थन सुनिश्चित करने में सक्षम आंतरिक सुरक्षा उत्पादन को विकसित और पोषण करने के लिए कई पहलें की गई हैं।'
उन्होंने कहा, 'रक्षा उत्पादन में हमने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को उदार बनाने समेत निजी निवेश को मंजूरी दी है।'
और पढ़ें: मोदी सरकार ने शुरू की नैशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, 10 करोड़ फैमिली को मिलेगा सालाना 5 लाख का कवर
Source : IANS