/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/01/kapil-sibal-33.jpg)
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल( Photo Credit : ANI)
Uniform Civil Code : देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर हलचल मची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूसीसी पर दिए गए बयान के बाद विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शनिवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये नहीं बताया कि यूसीसी में क्या होगा? इसके बारे में उन्हें खुद भी कुछ नहीं पता होगा.
समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले देश को ये बताए कि उनका प्रस्ताव क्या है? वो एकरूपता किस चीज पर चाहते हैं. जब तक कोई भी प्रस्ताव सामने नहीं आता है तब तक बहस की शुरुआत कैसे होगी? संविधान का अनुच्छेद 44 कहता है कि पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की कोशिश होनी चाहिए तो उत्तराखंड का UCC तो पूरे देश में लागू नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें : UP Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी की चेतावनी
#WATCH पहले प्रधानमंत्री देश को बताए कि उनका प्रस्ताव क्या है, वो किस चीज पर एकरूपता चाहते हैं...जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता तब तक बहस की शुरूआत कैसे होगी? संविधान का अनुच्छेद 44 कहता है कि पूरे देश में UCC का प्रयास होना चाहिए तो उत्तराखंड का UCC तो पूरे देश में लागू नहीं… pic.twitter.com/F2gtVi6aJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
आपको बता दें कि पिछले दिनों कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर कहा था कि पीएम ने यूसीसी पर फोकस किया और विपक्षी दलों पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है. प्रथम प्रश्न- आखिर यह बात 9 साल बाद क्यों सामने आई? 2024 (चुनाव के लिए)? द्वितीय प्रश्न- आपका प्रस्ताव कितना समान है, इसके दायरे में आदिवासी और पूर्वोत्तर सभी आते हैं? तृतीय प्रश्न- हर दिन आपकी पार्टी मुसलमानों पर हमला करती रहती है, क्यों अब आपको चिंता हो रही है.