logo-image

यूनीसेफ ने चेताया दिल्ली का प्रदूषण दुनिया भर के लिए खतरे की घंटी

दिल्ली में वायू प्रदूषण का उच्च स्तर दुनिया भर के लिए खतरे की घंटी है।

Updated on: 12 Nov 2016, 02:59 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनीसेफ) द्वारा सोमवार को जारी एक शोध के अनुसार हर सात में से एक बच्चा ऐसी हवा में सांस ले रहा है जो अंतराष्ट्रीय मानकों से कम से कम छ गुना अधिक दूषित है। बताया गया था कि दुनिया के तकरीबन 30 करोड़ बच्चे विषैली हवा में सांस ले रहे है।

इस संबध मे यूनीसेफ ने दुनिया को चेताया। यूनीसेफ के अनुसार दिल्ली में वायू प्रदूषण का उच्च स्तर दुनिया भर के लिए खतरे की घंटी है। उसने अपने बयान मे कहा,' दिल्ली में बच्चों की दिक्कत हर सांस के साथ बढ़ रही है।'

इसे भी पढ़े: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और जेनरेटर पर लगी रोक, कूड़ा जलाने वालों पर होगी सख्ती

'यह खतरे की घंटी है जो हमें बहुत स्पष्ट रूप से बता रही है कि यदि वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्णायक कदम नहीं उठाए गए तो दिल्ली में हमने पिछले सप्ताह जो घटनाएं देखीं वे बहुत तेजी से आम हो सकती हैं।'

ये हालात सिर्फ दिल्ली ही नहीं उन सभी जगहों और देशों के लिए एक संकेत है जहां वायु प्रदूषण के कारण बच्चों की मौत की संख्या मे बढ़ोत्तरी देखी गयी। गौरतलब है कि दीवाली के बाद से दिल्ली में घने स्मॉग के कारण सांस लेने में लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ा।