UNICEF ने कहा, कैंप में नारकीय स्थिति में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के बच्चे

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में शरण लिए छह लाख के करीब रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों में से करीब 58 फीसदी बच्चे हैं और ये गम्भीर कुपोषण का शिकार हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
UNICEF ने कहा, कैंप में नारकीय स्थिति में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के बच्चे

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में शरण लिए छह लाख के करीब रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों में से करीब 58 फीसदी बच्चे हैं और ये गम्भीर कुपोषण का शिकार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बच्चे शरणार्थी कैंपों में नारकीय स्थिति में रह रहे हैं। 

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था-यूनिसेफ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन बच्चों पर संक्रमण से होने वाली बीमारियों का भी गम्भीर खतरा है।

यूनिसेफ अधिकारी और 'आउटकास्ट एंड डेस्पेरेट : रोहिंग्या रिफुजी चिल्ड्रेन फेस एक पेरिलियस फ्यूचर' नाम की इस रिपोर्ट के लेखक साइमन इंग्राम के मुताबिक, "इस स्थान की जो हालत है, उसके आधार पर रोहिंग्या इसे धरती पर नरक के रूप में देख रहे होंगे।"

रिपोर्ट में कहा गया कि एक अनुमान के मुताबिक पांच साल की उम्र तक के पांच में से एक बच्चा गम्भीर कुपोषण का शिकार है और करीब 14500 कुपोषण की बेहद गम्भीर स्थिति में हैं। इसके अलावा बच्चों पर कुपोषण के अलावा अन्य कई चीजों का भी 'खतरा' है।

और पढ़ें: आयोग ने गुजरात चुनाव की घोषणा की जिम्मेदारी PM मोदी को दी: चिदंबरम 

इंग्राम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इन बच्चों को सबसे अधिक खतरा कॉलरा, मिसेल्स और पोलियो जैसी संक्रामक बीमारियों से है क्योंकि इस दिशा में अब तक कोई काम नहीं किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और इससे स्थिति और भी गम्भीर हो सकती है। साथ ही इन बच्चों का यौन उत्पीड़न हो सकता है और इसके अलावा इनसे बाल मजदूरी भी कराई जा सकती है।

और पढ़ें: बिहारः सरपंच के घर में घुसा बुजुर्ग, तो दी 'थूक कर चाटने' की सजा

Source : IANS

UNICEF Rohingya Refugees
      
Advertisment