बहुभाषायी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के एक कर्मचारी उमेश धर द्विवेदी राष्ट्रीय राजधानी के उत्तम नगर इलाके स्थित अपने आवास पर मृत पाया गया। उमेश 40 वर्ष का था।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला लगता है, क्योंकि मौके से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। अधिकारी ने लेकिन यह नहीं बताया कि सुसाइट नोट में क्या लिखा था।
उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर बिंदापुर पुलिस थाने को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने आवास में फंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उमेश धर की पत्नी और दो बच्चे हैं।
गौरतलब है कि गत 13 फरवरी को भी यूएनआई के चेन्नई ब्यूरो प्रमुख टी. कुमार ने ऑफिस परिसर में ही आत्महत्या कर ली थी। वह 56 वर्ष के थे। टी. कुमार अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान थे। शादी में खर्च के लिए उन्होंने प्रबंधन से अपने लंबित वेतन मांगे थे, मगर देने से इनकार कर दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS