/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/19/88-ungameet.jpg)
चीन के ओबीओआर के खिलाफ भारत-अमेरिका और जापान ने जताई चिंता (ट्विटर)
संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेंबली में भारत जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत में तीनों देशों के बीच मैरिटाइम सिक्योरिटी, संचार और प्रसार के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान तीनों देशों ने चीन के वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) को लेकर चिंता जताई।
भारत जापान और अमेरिका के बीच बातचीत में चीन के ओबीओआर प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई। तीनों देशों ने चीन के ओबीओआर पर चिंता जताते हुए साफ किया कि कनेक्टिविटी के उपायों से किसी देश की क्षेत्रीय संप्रभुता और अखंडता की भावना आहत नहीं होनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'कनेक्टिविटी के मुद्दे पर इस बात पर चर्चा हुई कि किस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय नियमों के साथ, जिम्मेदार वित्तपोषण, एक दूसरे की संप्रभुता के प्रति सम्मान और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति समन्वयता के लिए बातचीत की जाए।'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस चर्चा में उत्तर कोरिया के हालिया कार्रवाइयों पर बात हुई और इस बात पर सहमति बनी कि इसके प्रसार के संबंधों का पता लगाया जाना चाहिए और इसमें शामिल लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
साथ ही विदेश मंत्रालय ने बयान में जानकारी दी कि विदेश मंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ उनके भारत दौरे पर ग्लोबल आंन्रप्रन्योर समिट और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी बात हुई।
EAM had a meeting with Ivanka Trump; discussions held over visit her to India for the Global Entrepreneurs Summit & women empowerment: MEA pic.twitter.com/mhbcajIfev
— ANI (@ANI) September 19, 2017
विदेश मंत्रालय के जानकारी दी कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश की पीएम के साथ भी अनौपचारिक बैठक हुई और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रोहिंग्या मुद्दे कोई बात नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau