दिल्ली जाने वाली लोकल ट्रेन के अंदर सोमवार सुबह को एक लावारिस बैग मिलने से दहशत फैल गई।
डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया, ट्रेन नंबर 04406 को आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया और बम निरोधक दस्ते ने इसकी जांच की।
उन्होंने बताया कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सिंह ने कहा, इससे धुंआ निकल रहा था जिससे कुछ देर के लिए दहशत की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, इसमें कोई बम नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि लावारिस बैग संभवत: किसी बढ़ई या मजदूर का हो सकता है क्योंकि उसके अंदर कुछ औजार और कीलें थीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS