/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/23/86-money.jpg)
नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में खातेदारों ने एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा की है। रकम जमा करने वालों में राजनेता व नौकरशाहों के भी शामिल होने की आशंका है।
देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आठ नवंबर के बाद खातेदारों ने बड़े पैमाने पर पुराने नोट जमा कराए हैं।
आयकर विभाग को ऐसे लगभग 400 खातों का पता चला है, जिनमें एक करोड़ या उससे ज्यादा की रकम जमा की गई है।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने जब्त किए 505 करोड़ रुपये, 400 केस की जांच करेगी ईडी और सीबीआई
आयकर विभाग (मप्र एवं छग) के प्रधान मुख्य आयुक्त (प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर) अबरार अहमद ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान माना कि कई खातेदारों ने एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा रकम जमा कराए हैं। ऐसे खातेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।
Source : IANS