राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर गंगा की सफाई नहीं होने के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद राहुल गांधी से थाईलैंड नहीं जाने का आग्रह करुंगी।
भारती ने कहा, 'मैं यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद राहुल गांधी से थाईलैंड नहीं जाने का आग्रह करुंगी क्योंकि नतीजे आने के बाद उनके थाईलैंड जाने की संभावना है। उनको मेरे साथ गंगा की सफाई का काम देखने आना चाहिए और यदि इसकी सफाई का अभियान शुरू नहीं हुआ है तो उनको गंगा में कूद जाना चाहिए, नहीं तो मैं कूद जाऊंगी।'
और पढ़ें: अखिलेश यादव की सलाह, बीजेपी को टैगोर की किताब 'राष्ट्रवाद' पढ़नी चाहिये, उन्हें ज्ञान मिलेगा
एक हिंदी चैनल से बातचीत में उमा भारती ने राहुल के साथ अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उमा भारती ने कहा, 'उनका विभाग तो गंगा की सफाई में लगा हुआ है लेकिन समाजवादी नेता और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गंगा के सबसे बड़े दुश्मन हैं।'
उमा भारती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'पांच में से चार राज्यों में स्वच्छ गंगा अभियान का काम शुरू हो गया है लेकिन यूपी सरकार ने सभी गंगा जिलों को एनओसी(अनापत्ति प्रमाणपत्र) नहीं देने का आदेश दिया है। मैं इस ऑर्डर की कॉपी दे सकती हूं।'
राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उमा भारती ने कहा, 'या तो राहुल गांधी को अखिलेश से पीछा छुड़ा लेना चाहिए या खुद गठबंधन से दूर हट जाना चाहिए।'
और पढ़ें: बीजेपी शासित राज्य में 60% से ज्यादा किसानों को फसल बीमा का फायदा, लेकिन यूपी में सिर्फ 14 फीसदी को ही
HIGHLIGHTS
- गंगा सफाई अभियान पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का पलटवार
- उमा भारती ने कहा अगर गंगा सफाई शुरू नहीं हुआ है तो राहुल गांधी को गंगा में कूद जाना चाहिए वरना मैं कूद जाऊंगी
Source : News State Buraeu