उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अमेरिकी दौरे के दौरान कहा था कि मध्य प्रदेश की कई सड़के अमेरिका की सड़कों से बेहतर है।
शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद वो कई लोगों के निशाने पर आ गए थे।
शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिकी सड़कों की हालत पर निराशा जताते हुए कहा था, 'जब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा कि तो मैंने महससू किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।'
शिवराज बोले मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए थे और लोगों ने मध्य प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों की फोटोज़ और वीडियो ट्विटर पर डालने शुरू कर दिए थे।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को भले ही अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया हो लेकिन 2015 के एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में रोज 112 सड़क हादसे होते हैं। मध्य प्रदेश में रोज़ाना सड़क हादसों में 27 लोगों की जान जाती है।
शिवराज के बयान के बाद ट्विटर पर #MPRoads ट्रेंड करने लगा था और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau