Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

यूपी चुनाव: उमा भारती और नकवी ने माना, 'उत्तर प्रदेश चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना भूल'

उमा भारती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी न उतारकर ' 'बड़ी भूल' की है।

उमा भारती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी न उतारकर ' 'बड़ी भूल' की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: उमा भारती और नकवी ने माना, 'उत्तर प्रदेश चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना भूल'

उमा भारती ने माना उप्र में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना बड़ी भूल (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का टिकट दिए जाने के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रुख का सोमवार को समर्थन किया।

Advertisment

जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारकर 'बहुत बड़ी भूल' की है।

उमा भारती के इस बयान का दूसरे कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी समर्थन किया। नकवी ने भी कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारती तो बेहतर होता।

राजनाथ सिंह ने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को बीजेपी का टिकट दिया जाना चाहिए था।एक चैनल से बातचीत में उमा भारती ने कहा, 'मुझे सच में इस बात का दुख है कि हम किसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतार सके। मैंने इस बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की थी कि किस प्रकार एक मुसलमान को विधानसभा में लाया जाए।'

उन्होंने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी ने सही कहा था, हमे मुसलमानों को टिकट देना चाहिए था।' अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,'जहां तक टिकट की बात है, तो मुसलमानों को टिकट दिया जाता, तो बेहतर होता।'

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का गंगा सफाई पर बड़ा बयान, बोलीं साफ न करा पाई तो दे दूंगी प्राण

नकवी ने बिना विस्तृत विवरण दिए कहा, 'राज्य में जब हम सरकार बनाएंगे, तो इसकी क्षतिपूर्ति कर हम उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे।'
राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह टाइम्स नाऊ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, 'हमने कई राज्यों में अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं। यहां (उत्तर प्रदेश) भी इस पर बातचीत हुई ही होगी। मैं वहां नहीं था, मुझे जो बताया गया है, उसके आधार पर कह रहा हूं। हो सकता है, उन्हें (बीजेपी संसदीय समिति) को कोई (जीतने योग्य मुस्लिम प्रत्याशी) मिला ही नहीं हो। लेकिन, मेरा मानना है कि इसके बावजूद उन्हें (मुसलमानों को) टिकट देना चाहिए था।'

उमा भारती की टिप्पणी पर हालांकि उनकी ही पार्टी के विनय कटियार ने सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद कटियार ने सवालिया लहजे में कहा, 'जब मुसलमान हमारे लिए वोट ही नहीं करते तो हम उन्हें टिकट क्यों दें?'

विधानसभा चुनावों से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

up-election Uma Bharti Vinay Katiyar
      
Advertisment