Advertisment

यूपी चुनाव: उमा भारती और नकवी ने माना, 'उत्तर प्रदेश चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना भूल'

उमा भारती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी न उतारकर ' 'बड़ी भूल' की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: उमा भारती और नकवी ने माना, 'उत्तर प्रदेश चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना भूल'

उमा भारती ने माना उप्र में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना बड़ी भूल (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का टिकट दिए जाने के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रुख का सोमवार को समर्थन किया।

जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारकर 'बहुत बड़ी भूल' की है।

उमा भारती के इस बयान का दूसरे कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी समर्थन किया। नकवी ने भी कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारती तो बेहतर होता।

राजनाथ सिंह ने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को बीजेपी का टिकट दिया जाना चाहिए था।एक चैनल से बातचीत में उमा भारती ने कहा, 'मुझे सच में इस बात का दुख है कि हम किसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतार सके। मैंने इस बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की थी कि किस प्रकार एक मुसलमान को विधानसभा में लाया जाए।'

उन्होंने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी ने सही कहा था, हमे मुसलमानों को टिकट देना चाहिए था।' अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,'जहां तक टिकट की बात है, तो मुसलमानों को टिकट दिया जाता, तो बेहतर होता।'

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का गंगा सफाई पर बड़ा बयान, बोलीं साफ न करा पाई तो दे दूंगी प्राण

नकवी ने बिना विस्तृत विवरण दिए कहा, 'राज्य में जब हम सरकार बनाएंगे, तो इसकी क्षतिपूर्ति कर हम उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे।'
राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह टाइम्स नाऊ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, 'हमने कई राज्यों में अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं। यहां (उत्तर प्रदेश) भी इस पर बातचीत हुई ही होगी। मैं वहां नहीं था, मुझे जो बताया गया है, उसके आधार पर कह रहा हूं। हो सकता है, उन्हें (बीजेपी संसदीय समिति) को कोई (जीतने योग्य मुस्लिम प्रत्याशी) मिला ही नहीं हो। लेकिन, मेरा मानना है कि इसके बावजूद उन्हें (मुसलमानों को) टिकट देना चाहिए था।'

उमा भारती की टिप्पणी पर हालांकि उनकी ही पार्टी के विनय कटियार ने सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद कटियार ने सवालिया लहजे में कहा, 'जब मुसलमान हमारे लिए वोट ही नहीं करते तो हम उन्हें टिकट क्यों दें?'

विधानसभा चुनावों से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Uma Bharti up-election Vinay Katiyar
Advertisment
Advertisment
Advertisment