Advertisment

पूर्वोत्तर राज्यों में माओवादियों का ऐलान, गणतंत्र दिवस समारोह का करेंगे बायकाट

पूर्वोत्तर राज्यों में माओवादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार किया है। बहिष्कार को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पूर्वोत्तर राज्यों में माओवादियों का ऐलान, गणतंत्र दिवस समारोह का करेंगे बायकाट

फाइल फोटो

Advertisment

पूर्वोत्तर राज्यों में उल्फा, एनएससीएन-के सहित कई माओवादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार किया है। बहिष्कार को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस ने कई स्थानों पर सघन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। इस बीच, उग्रवादी संगठन एनएससीएन के इसाक-मुइवा गुट के चार सदस्यों को गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की मंशा थी कि जरूरी सामान लेकर हाइवे से आने वाले ट्रकों पर निशाना बनाया जाए और स्थिति को असामान्य किया जाए।

गृह मंत्रालय की ओर से भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व खुफिया एजैंसियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान के साथ लगती भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी विशेष चौकसी और सुरक्षा के आदेश जारी किए गए हैं।

आतंकियों के किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों को विशेष सुरक्षा दायरे में लाया गया है।

Source : News State Buraeu

NSCN Manipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment