तिनसुकिया में 5 लोगों की हत्या से उल्फा ने किया इनकार, कहा-हम गोलीबारी में नहीं थे शामिल

उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने शुक्रवार को असम के तिनसुकिया जिले में एक दिन पहले 5 लोगों की नृशंस हत्या में अपनी संलिप्तता से इंकार किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तिनसुकिया में 5 लोगों की हत्या से उल्फा ने किया इनकार, कहा-हम गोलीबारी में नहीं थे शामिल

असम : तिनसुकिया में 5 लोगों की हत्या से उल्फा ने किया इनकार

उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने शुक्रवार को असम के तिनसुकिया जिले में एक दिन पहले 5 लोगों की नृशंस हत्या में अपनी संलिप्तता से इंकार किया. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफअसम-इंडिपेंडेंट (यूएलएफए-आई) के प्रचार सचिव रोमेल असम ने एक प्रेस बयान कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे संगठन की तिनसुकिया के सदिया सईखोवाघाट में हुई गोलीबारी की घटना में संलिप्तता नहीं है.’

Advertisment

उल्फा-आई का नेतृत्व संगठन के कमांडर परेश बरुआ करते हैं. अज्ञात हमलावरों ने ढोला पुलिस थाना क्षेत्र में खेरबारी के पास पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मारे गए लोग बंगाली थे.

और पढ़ें : असम : उल्फा उग्रवादियों का बरपा कहर, 5 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश अग्रवाल को हालात का जायजा लेने के लिए ढोला जाने का निर्देश दिया है.

इस बीच ऑल असम बंगाली यूथ फेडरेशन ने शुक्रवार को हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए 12 घंटे का बंद आहूत कर रखा है.

Source : IANS

Tinsukia assam Terrorists ULFA
      
Advertisment