छात्र की मौत के बाद भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा तलब

Ukraine Russia War: यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ( Ukraine's ambassador to India, Dr. Igor Polikha ) को तलब किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Ukraine Russia War

Ukraine Russia War( Photo Credit : ANI)

Ukraine Russia War: यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ( Ukraine's ambassador to India, Dr. Igor Polikha ) को तलब किया है. केंद्र सरकार इस घटना से खासी नाराज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार सुबह यूक्रेन के खारकीव में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौदर की मौत पर शोक व्यक्त किया है. नवीन कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले थे और यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में मारे जाने वाले पहले भारतीय हैं. मुख्यमंत्री ने नवीन के पिता शेखर गौड़ा को फोन कर सांत्वना दी। इसको वास्तविक त्रासदी बताते हुए, मुख्यमंत्री ने नवीन के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए परिवार को सभी समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर विदेश मंत्रालय से बात कर रही है।

Advertisment

मंगलवार की सुबह अपने बेटे की आखिरी फोन कॉल को याद करते हुए, भावुक शेखर गौड़ा ने कहा कि नवीन उसे दिन में कम से कम दो या तीन बार फोन करता था।

नवीन पिछले 4 साल से यूक्रेन में पढ़ रहा था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब वह नाश्ता करने बाहर गया था।

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war ukraine war latest attack russia ukraine wa Ukraine Crisis russia ukraine news Russia-Ukraine Tensions Ukraine tension ukraine and russia russia ukraine border Vladimir Putin Ukraine Russia russian ukraine latest news Ukraine Russia War
      
Advertisment