विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकी हमले में किसी भी अभी तक भारतीय नागरिक को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
आतंकी ने बुधवार को ब्रिटेन की संसद के बाहर वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर लोगों को कार से कुचल दिया और चाकू से हमला किया था। संदिग्ध आतंकी को स्कॉटलैंड यार्ड के एक पुलिस अधिकारी ने मार गिराया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस (या स्कॉटलैंड यार्ड) इस घटना को 'आतंकी हमला' मान रही है।
इस हमले में एक पुलिस कर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोगों के घायल होने की खबर है।
विदेश मंत्री ने कहा कि वो लगातार ब्रिटन स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क में हैं और किसी भी भारतीय को जरूरत पड़ने पर मदद दी जाएगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय उच्चायोग वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता करेगा। साथ ही उन्होंने कुछ नंबर भी दिये हैं 020 8629 5950 & 020 7632 3035 जिस पर वहां कोई भी भारतीय नागरिक सहायता ले सकता है।
भारत ने ब्रिटेन की संसद के बाहर हुए हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले पर दुख जताया है। दुनिया के दूसरे बड़े नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है।