फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का निधन
मनोहर लाल खट्टर ने अदिति योजना का किया शुभारंभ, बोले- विकसित भारत हमारा लक्ष्य
रायपुर : जल जीवन मिशन पर गरमाया सदन, भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच तीखी बहस
असम का मामला देश के बाकी हिस्सों से अलग है : हिमंत बिस्वा सरमा
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
तेजस्वी का बस चले तो वह सत्ता की लालच में बिहार को गिरवी रख देंगे : जीवेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर

नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की मुरीद हुई ब्रिटेन की मंत्री

पीएम मोदी को नोटबंदी के मुद्दे पर भले ही देश में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन ब्रिटेन से उनके लिए अच्छी खबर आई है।

पीएम मोदी को नोटबंदी के मुद्दे पर भले ही देश में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन ब्रिटेन से उनके लिए अच्छी खबर आई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की मुरीद हुई ब्रिटेन की मंत्री

फाइल फोटो: प्रीति पटेल, नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी को नोटबंदी के मुद्दे पर भले ही देश में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन ब्रिटेन उनके फैसले का मुरीद हो गया है। ब्रिटेन सरकार में भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल ने भारत में पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है।

Advertisment

प्रीति ने कहा है, 'कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी का ये फैसला बिल्कुल सही है और इससे पूरी दुनिया को कालेधन और काले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने का संदेश मिला है।'

उन्होंने कहा नोटबंदी भ्रष्टाचार की जड़ को खत्म करने के लिए बिल्कुल सही कदम है। प्रीति ने कहा, 'पूरी दुनिया में आतंकी वारदात और गलत कामों को बढ़ावा देने में काले धन का इस्तेमाल होता है।' 'इस फैसले से नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि जो लोग कालेधन का इस्तेमाल करते हैं उनका समय अब खत्म हो गया है।'

प्रीति ब्रिटेन सरकार में अंतर्राष्ट्रीय विकास मामलों की मंत्री हैं। प्रीति पटेल कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई फैसलों की सराहना कर चुकी हैं और कह चुकी हैं कि ब्रिटेन को पीएम मोदी के फैसलों का स्वागत करना चाहिए।

प्रीति ने कहा है कि 'पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान दिलाई है'। प्रीति पटेल जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली हैं।

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी पर पीएम मोदी को ब्रिटेन की मंत्री का मिला साथ
  • भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने कहा भारत के लिए नोटबंदी का फैसला बिल्कुल सही

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Black Money demonetisation cash Crunch priti patel प्रीति पटेल Noteban UK minister नोटबंदी पर ब्रिटेन की मंत्री ने मोदी की तारीफ
      
Advertisment