प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार कार्ड धारकों को यूआईडीएआई ने चेताया है। यूआईडीएआई का कहना है कि ऐसा करने पर आपकी मंजूरी के बिना ही आपकी जानकारी किसी तरह पहुंच सकती हैं।
इसके पीछे कारण दिया कि प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार स्मार्ट कार्ड का दुरुपयोग किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने कहा कि कार्ड का QR कोड बंद हो सकता है या फिर आपकी जानकारी लीक हो सकती है।
आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने कहा कि आधार का कोई एक हिस्सा या मोबाइल आधार पूरी तरह से मान्य है।
और पढ़ें: चीन के खिलाफ ASEAN, कहा- बीजिंग की दादागिरी से बढ़ रहा तनाव
यूआईडीएआई ने कहा, 'प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड को प्रिंट कराए जाने से क्विक रिस्पॉन्स कोड यानी QR कोड के खराब होने का खतरा बना रहता है।'
यूआईडीएआई की ओर से आगाह किया गया कि इसके साथ-साथ एक संभावना यह भी होती है कि आप की मंजूरी के बिना ही आपकी निजी जानकारी किसी और को मालूम हो जाए।'
और पढ़ें: मालदीव पर तय नियमों का पालन करेगा भारत, तैयार रहेगी सेना !
Source : News Nation Bureau