UIDAI ने कहा, प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड से लीक हो सकता है डाटा, न बनवाएं

आधार कार्ड में दिए गए डाटा की चोरी की आशंकओं के मद्देनजर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आगाह किया है कि प्लास्टिक या लेमिनेटेड कार्ड न बनवाएं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
UIDAI ने कहा, प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड से लीक हो सकता है डाटा, न बनवाएं

आधार कार्ड (फाइल फोटो)

आधार कार्ड में दिए गए डाटा की चोरी की आशंकओं के मद्देनजर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आगाह किया है कि प्लास्टिक या लेमिनेटेड कार्ड न बनवाएं।

Advertisment

प्राधिकरण ने कहा कि अनाधिकृत छपाई से क्यूआर (QR)कोड काम करना बंद कर सकता है और इससे व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक हो सकती है।

यूआईडीएआई ने अपने बयान में कहा, 'आधार कार्ड, इसका कटा हिस्‍सा, आधार की डाउनलोड की गई प्रतिलिपि या एम-आधार पूरी तरह से वैध है।'

प्राधिकरण ने कहा, 'लोगों को आधार स्‍मार्ट कार्ड प्राप्‍त करने का इच्‍छुक नहीं होना चाहिए, क्‍योंकि कुछ अवांछित तत्‍व प्‍लास्टिक/पीवीसी आधार कार्ड दे रहे हैं और इसके बदले 50 से 300 रुपये तक वसूल रहे हैं।'

यूआईडीएआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय भूषण पांडे ने कहा, 'तथाकथित आधार स्‍मार्ट कार्ड पूरी तरह अनावश्‍यक और बेकार है, क्‍योंकि इस तरह की छपाई में इसका क्‍यूआर कोर्ड उपयोग के लायक नहीं रह जाता है।'

उन्होंने कहा, 'आधार कार्ड या साधारण कागज पर आधार की डाउनलोड की गई कॉपी या एम-आधार सभी प्रकार के उपयोग के लिए पूरी तरह वैध हैं।'

और पढ़ें: राफेल पर केंद्र ने नहीं दी जानकारी, राहुल ने कहा- स्कैम छिपा रही सरकार

Source : News Nation Bureau

laminated Card UIDAI Plastic Aadhaar
      
Advertisment