logo-image

कांग्रेस में उदित राज को मिली बड़ी भूमिका

कांग्रेस में उदित राज को मिली बड़ी भूमिका

Updated on: 15 Nov 2021, 12:35 AM

नई दिल्ली:

सोनिया गांधी ने रविवार को पूर्व सांसद उदित राज को तत्काल प्रभाव से असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पूर्व नौकरशाह उदित राज भाजपा के सांसद थे, लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ दी और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

दलित नेता की नियुक्ति पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण है, जिनमें पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दलितों की अच्छी खासी आबादी है।

कांग्रेस महंगाई के विरोध में 14 नवंबर (रविवार) से 29 नवंबर तक 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान शुरू कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.