Advertisment

बागेश्वर के बाद ऊधमसिंह नगर जिले के ठोठ्रपुरा गांव खेत में मिले गुलदार के दो शावक

बागेश्वर के बाद ऊधमसिंह नगर जिले के ठोठ्रपुरा गांव खेत में मिले गुलदार के दो शावक

author-image
IANS
New Update
Udham Singh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड में अब गुलदारों की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। यहां के आबादी वाले इलाकों में गुलदार की आवक बढ़ती जा रही है। अब हालत ये हो गई है कि गुलदार इंसानी रिहायशी वाले इलाकों में बच्चों का भी जन्म दे रहे हैं। बागेश्वर के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में भी गुलदार ने आबादी क्षेत्र में शावक जन्मे हैं। जिले के ठोपुरा गांव के खेत में गुलदार के दो शावक मिले हैं।

जी हां, ऊधमसिंह नगर में वन्यजीवों की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है। हर रोज कहीं ना कहीं गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। ऊधमसिंह नगर के एक गांव में गुलदार के नवजात दो शावकों के मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही गुलदार के शावकों को देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी। आबादी वाले इलाके में गुलदार की उपस्थिति से लोग डरे भी नजर आए।

केलाखेड़ा के ठोठ्रपुरा गांव में गुरमीत सिंह नाम के किसान का खेत है। गुरमीत अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान उनको खेत में गुलदार के दो शावक नजर आए। गुरमीत के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना ठूठूपुरा गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग खेत में इकट्ठा हो गए। गांव के लोगों ने खेत में गुलदार के शावक होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

गुरमीत सिंह ने बताया कि वो गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुलदार के दो शावक दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को तत्कला इसकी सूचना दी गई।

हालांकि सूचना देने के कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जब इस बारे में वन विभाग के अफसरों से पूछा गया तो उनका कहना था कि ठोठूपुरा गांव के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना मिली है। मौके पर जाकर परीक्षण किया जाएगा। गुलदार के शावकों को विभाग की टीम अपने कब्जे में लेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment